प्रयागराज निरीक्षण के दौरान करछना थाने में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

शहजाद खान प्रयागराज- प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने किया थाना करछना का निरीक्षण बड़े पैमाने पर लापरवाही मिलने पर की बड़ी कार्रवाई
लापरवाही मिलने पर 02 दरोगा समेत 02 महिला आरक्षी समेत कुल 10पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर राजपत्रित अधिकारी से जांच रिपोर्ट मिलने पर और दोषियों को किया जाएगा निलम्बित एसएसपी अजय कुमार पांडेय प्रयागराज में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है 02 दरोगा समेत 02 महिला आरक्षी समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर किया है जानकारी के मुताबिक औचक निरीक्षण के दौरान हवालात में काफी गंदगी पाई गई स्थापित मेष को चेक किया गया तो गंदगी से भरा मिला मेष का दरवाजा काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में मिला जो कब गिर जाए कुछ पता नहीं पेयजल व्यवस्था को चेक करने पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई महिला हेल्थ डेस्क पर काफी गंदगी पाई गई व रजिस्टर में फरियादियों के मोबाइल नंबर की पुष्टि नहीं की गई थाने के अंदर प्रवेश करते समय प्रवेश गेट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली उप निरीक्षक दर्शन लाल वर्मा से उक्ति स्कारपियो के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जबकि उप निरीक्षक जनमेजय द्वारा स्कॉर्पियो को वादी मुकदमा की गाड़ी होना बताया गया जिसे चेक करने पर इसके विपरीत तथ्य पाए गए ड्यूटी चर्ट को मगा कर देखा गया तो आरक्षी अनुज कुमार की ड्यूटी थाने से लगभग 5 किलोमीटर दूर पर कहुआ चौराहे पर होना अंकित किया गया था जिसको पता करने के लिए हेड मुहर्रिर मुन्नी लाल यादव को लगाया गया आरक्षी सनी कुमार वा अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता और मनमाने रवैया के इस कारण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ कठोरतम विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है इन लाइन हाजिर 10 पुलिसकर्मियों में 02 दरोगा 02 महिला आरक्षी शामिल है प्रयागराज एसएससी का संदेश साफ है कि अनुशासनहीनता अपराधियों से सांठगांठ जनता से अभद्रता भ्रष्टाचार और मनमाना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे कोई भी हो

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads