खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम के छोटे भाई राजीव का शुभ विवाह शुभांजलि के साथ धूमधाम से हुआ सम्पन्न

खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम के छोटे भाई राजीव का शुभ विवाह शुभांजलि के साथ धूमधाम से हुआ सम्पन्न 🎪विवाह के बन्धन में बंधे राजीव व शुभांजलि को कैबिनेट मन्त्री नन्दी एवम् एडीजी भानू भाष्कर ने प्रदान किया आशीर्वाद संवाददाता कानपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम के छोटे भाई एवम् स्वर्गीय गंगा देवी एवं स्वर्गीय रामलाल के सबसे छोटे पुत्र राजीव का शुभ विवाह कानपुर जनपद निवासी वीरेंद्र पाल सिंह एवम् स्वर्गीय शैलजा सिंह की पुत्री शुभांजलि सिंह के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। बतातें चलें कि शायं बेला में 623/13 न्यू अशोक नगर गूबा गार्डन कल्याणपुर कानपुर निवासी खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के यहाँ से चलकर बरात का आगमन शहर स्थित विक्रमादित्य लान, कानपुर क्लब कैण्ट में हुआ। बारात का स्वागत लड़की पक्ष की तरफ से पुत्री के पुत्री के पिता वीरेंद्र पाल सिंह एवम् उनके परिवार के वरिष्ठजनों द्वारा दूल्हे के बड़े भाई खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम एवम् मनींद्र कुमार रामरतन राजकुमार एवम् उनके साथ आये हुए गणमान्य लोगों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात विधि विधान से द्वार पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। _______________इनसेट_____________ वर-वधू ने एक-दूजे को पहनायी जयमाल ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ वर-वधू द्वारा हाइड्रोलिक मंच पर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया गया। उसके पश्चात विधि विधान से विवाह की रस्में प्रकांड विद्वान पण्डितों के द्वारा वर वधू को सातों फेरों को कराकर सम्पन्न कराई गयीं। कन्यादान पुत्री के पिता वीरेन्द्र पाल सिंह ने किया। आयुष्मति शुभांजलि सिंह का शुभ विवाह राजीव के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। आशीर्वाद के साथ जिस प्रकार दिल खोलकर परिवारीजन एवम् नाते रिश्तेदारों ने उपहार प्रदान कर आदर्श विवाह के प्रति जो उत्साह-खुशी प्रकट की वह आदर्श परम्परा अस्मिता एवम् गरिमा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। ____________इनसेट______________ वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर बने विवाह के साक्षी ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ इस अवसर पर वर वधू को कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एडीजी कानपुर नगर भानूभाष्कर मध्यान्ह भोजन उप निदेशक लखनऊ पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव संजय तिवारी पूर्व बीएसए जय सिंह पूर्व बीएसए आर के यादव विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम बीईओ मनींद्र कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी देश दीपक पाण्डेय अनूप मिश्रा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उन्नाव के जिला महामंत्री संकल्पा मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामन्त्री गजेन्द्र वर्मा संजीव संखवार कयामुद्दीन सुमेरपुर के ब्लॉक महामंत्री धर्मेश श्रीवास्तव दीपक वर्मा हरिओम सिंह रामदेव यादव गिरीश प्रताप सिंह दिलीप सिंह पंकज शुक्ला पंकज दीक्षित अमित शुक्ला पवन सिंह नमिता त्रिपाठी रवी पाण्डेय आशीष दीक्षित राजेश्वरी दीपक कुमार सुनीता तिलक सिंह रामरतन राजकुमार विष्णु माधव त्रिपाठी कपिल शुक्ला आनन्द प्रताप सिंह स्वदेश रावत प्रदीप वर्मा बीएसए ऑफिस के स्टॉफ में नीरज तिवारी आशीष कुमार समेत आदि लोग आशीर्वाद प्रदान करके विवाह के साक्षी बने।खण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम के छोटे भाई राजीव का शुभ विवाह शुभांजलि के साथ धूमधाम से हुआ सम्पन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads