पवित्र रमजान माह में अंधाधुंध बिजली कटौती ने रुलाया.जीना हुआ मुहाल

शहजाद खान प्रयागराज-पवित्र रमजान माह में अंधाधुंध बिजली कटौती ने रुलाया,जीना हुआ मुहाल मऊआइमा पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ पनप रहा रोष भीषण गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग, रोजेदार सभी हुए परेशान दिन भर अंधाधुंध बिजली काटे जाने के बाद रात्रि में ही चलती है थोड़ा बहुत विद्युत आपूर्ति आपको बताते चले कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से मऊआइमा पावर हाउस क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है स्थानीय लोगो में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है क्योंकि गर्मी में 12-13 घंटे की अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है गांवों में रोजाना आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल रही है फाल्ट के कारण कटौती और बढ़ जाती है गांवों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति के आदेश हैं लेकिन विद्युत विभाग उसके बावजूद भी चरमराई विद्युत आपूर्ति पर ध्यान देने को तैयार नहीं है भाजपा सरकार की किरकिरी कराने पर तुला हुआ है बिजली विभाग मऊआइमा कस्बा क्षेत्र में भी दिन और रात हो रही बिजली कटौती रोजेदार हीी नहीं आम लोगों काा भी हुआ बुरा हाल!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads