मऊआइमा पत्रकार उत्पीड़न को लेकर पत्रकार विकास परिषद की अहम बैठक.तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

मऊआइमा में पत्रकार विकास परिषद संगठन की अहम बैठक, पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर हुई चर्चा

बैठक में पत्रकार उत्पीड़न समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

मऊआइमा जनता इंटर कॉलेज परिसर में पत्रकार विकास परिषद संगठन के तत्वाधान में पत्रकारों ने बैठक कर तमाम मुद्दों पर की चर्चा इस बैठक में क्षेत्र के तमाम पत्रकार पहुंचकर बैठक को संपन्न कराई जहां तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बैठक में पत्रकारों के हित में संगठन के सामंजस्य स्थापित कर निर्णय लेने की योजना बनाई गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी आदिल अंसारी, प्रयागराज गंगापार प्रभारी अखिलेश तिवारी, तहसील अध्यक्ष, सोरांव रवि चंद्रा ने कहा कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर उत्पीड़न को लेकर पत्रकार एकजुटता दिखाते हुए आपकी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. जिसका अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा वही वरिष्ठ पत्रकार फजल अहमद, एडवोकेट दीपक कुमार सिंह, एडवोकेट रविंदर पटेल ने कहा कि जुआ अड्डा पशु तस्करी गांजा शराब अवैध बिक्री जैसे जघन्य सामाजिक अपराधों की खबरों का प्रकाशन व प्रसारण करने वाले कलमकारों से पुलिस ऑफिसर्स मुखबिरी करवानी जैसी बातें बताते हैं जबकि वास्तविकता ये ताज्जुब घोर आश्चर्य मीडिया को सच लिखने और उस को उजागर करने का इससे बड़ा पनिशमेंट और कोई दूसरा नहीं सामाजिक बुराई का प्रकाशन करने पर इस बिजनेस से जुड़े लोग कुपित और ईमानदार को कुछ पता ही नहीं मरे तो पत्रकार मरे चाहे पुलिस मरे या फिर जरायम पेशे से जुड़े लोग बैठक में उपस्थित तहसील सोरांव, संयोजक राहुल भारती उपाध्यक्ष अखलाक अहमद, महासचिव सुभाष चंद्र पटेल, सचिव तालिब अंसारी, सदस्य रिजवान अली, सचिव राजेश कुशवाहा, सदस्य शहजाद खान, सदस्य रमेश यादव, सदस्य राम नरेश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार के के विश्वकर्मा, सदस्य देशराज सिंह, पत्रकार दीपक कुमार पटेल, पत्रकार कमल राज साहू , पत्रकार राजकिशोर पांडे, कैमरामैन राजा बाबू , पत्रकार आसमा बानो, पत्रकार साबिरा बानो सहित क्षेत्र के कई सम्मानित पत्रकार शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads