पत्रकार के साथ अभद्रता करना प्रिंसिपल को पड़ गया भारी.पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रिंसिपल समेत अज्ञात के खिलाफ दर्ज की एफ आई आर
उत्तर प्रदेश प्रयागराज मऊआइमा स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान फीस न जमा करने पर कुछ छात्रों को बाहर निकाल दिया गया था. सूचना पर पहुंचे स्थानीय पत्रकार दीपक पटेल ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोप की पूछताछ के लिए कॉलेज प्रांगण में प्रधानाचार्य के पास पहुंचे प्रधानाचार्य और तमाम अध्यापकों द्वारा दीपक पटेल और उसके साथी को बंधक बना लिया गया. पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट भी की गई. दीपक पटेल ने कॉलेज मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं दीपक पटेल ने छात्रों से फीस लेते हुए वीडियो भी बना लिया जिससे स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश यादव पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद यूनुस को इतना गुस्सा आया कि ऑन कैमरा ही पत्रकार के साथ अभद्रता करने लगे पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की मारपीट भी की गई है! जिसके चलते स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश भी है वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हो रहा है. पत्रकार विकास परिषद संगठन के आवाहन पर पत्रकारों ने एकत्रित होकर मऊआइमा थाना और बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है! मऊआइमा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वीडियो के आधार पर स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश यादव तमाम स्टाफ समेत अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
पत्रकारों का यह भी आरोप है कि छात्रों से मनमाने तरीके से फीस के तौर पर मोटी रकम वसूली जा रही है जो छात्र फीस नहीं दे पाते हैं उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है|