एडीजी के आदेश पर दरोगा सहित 20 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

एडीजी के आदेश पर दरोगा सहित 20 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

बहरिया थाना क्षेत्र का है मामला

मऊआइमा प्रयागराज। बहरिया थाना में जीत का जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर बहरिया थाने पर एक दरोगा के विरुद्ध धरना प्रदर्शन रविवार को दरोगा के विरुद्ध हत्या के मुकदमा दर्ज होने के साथ समाप्त हुआ । रविवार को बहरिया थाने पर भाजपा की जीत का जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर ,थाने में तैनात एक एसआई के दुर्व्यवहार से आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया है और धरना प्रदर्शन कर हल्का एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं जानकारी होने पर बड़ी संख्या में फोर्स और एसपी गंगापार बहरिया थाना पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बहरिया थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में कुछ लोगों ने भाजपा की जीत का जश्न मना रहे थे। डीजे के साथ भाजपा कार्यकर्ता जब ने वादा के बगल यादव चौराहे पर पहुंचे तो यादव बस्ती के लोगों ने लाठी डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पथराव करने वालों के बजाय भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुनील भारतीय और पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पाल को थाने पकड़ ले आई। आरोप है कि थाने में तैनात एसआई संजय कुमार यादव ने दोनों पदाधिकारियों की लॉकअप में बंद करके जमकर पिटाई की और रात में छोड़ दिया। इधर जुलूस में पथराव से जख्मी भाजपा कार्यकर्ता सतीश चौहान उम्र 21 वर्ष पुत्र बाबूराम की इलाज के दौरान रात करीब 10:30 बजे मौत हो गई। कार्यकर्ता की मौत से भाजपाइयों में आक्रोश फैल गया सुबह सैकड़ों की संख्या में जिला मंत्री कमलेश पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करने लगे कार्यकर्ता एसआई संजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए और पुलिस पर कार्यकर्ता की हत्या में लीपापोती का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। जानकारी होने पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता की भाजपा कार्यकर्ता एसआई संजययादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने और हत्या का मुकदमा दर्ज करने पर अड़े हैं पुलिस ने सतीश चौहान के शव को रास्ते से लौटा कर अपने कब्जे में ले लिया है। भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला तूल पकड़ते देख जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे रविवार शाम थाने पर पहुंचे और एसएसपी के प्रति नाराजगी जाहिर की उनका कहना था कि इतना बड़ा मामला हो जाने के बाद भी एसएसपी महोदय मौके पर ना कर फोन से ही मामले की निगरानी करते रहे थाने पर अश्विनी कुमार दुबे जिला अध्यक्ष भाजपा के द्वारा एडीजी प्रेम प्रकाश प्रयागराज जोन प्रयागराज से बात की इसके उपरांत एडीजी के आदेश पर दरोगा संजय यादव को लाइन हाजिर करते हुए दरोगा सहित 20 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी गंगा पार के द्वारा एफ आई आर की कॉपी जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे को दी गई तब जाकर के भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ और वह धरने को खत्म किए रविवार को पूरा दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बारिया थाने का घेराव किया गया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे के साथ आईटी सेल प्रभारी निमिष खत्री शंशाक मिश्रा पंकज श्रीवास्तव गिरिजा शंकर पाण्डेय राकेश कुमार शुक्ला कमलेश पाल प्रत्यक्ष द्विवेदी चंचल पाण्डेय भूपेन्द्र प्रताप सिंह नरसिंह शुभम मिश्रा पंकज मिश्रा भोला पटेल आशीष भारतीय जिला पंचायत सदस्य आशुतोष केशरवानी शंकर लाल आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads