चुनावी तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम ने बूथों का किया निरीक्षण

चुनावी तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम ने बूथों का किया निरीक्षण

प्रयागराज के सोरांव में आगामी विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उपजिलाधिकारी सोरांव ज्योति मौर्य ने पीएसी व फोर्स के साथ क्षेत्र के कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।इस दौरान ग्रामीणों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बूथों में मिली खामियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही चुस्त दुरूस्त कराने के दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
प्रशासन ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।गुरूवार को एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य ने क्षेत्र के अलग-अलग बूथों
में थाना पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ गांवों में घूमकर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर मानक के अनुरूप अपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन किया।

इस दौरान एसडीएम ने मतदान मताधिकार को लेकर ग्रामीणों को युवाओं को जागरूक भी किया।

प्रयागराज के सोरांव विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्र 451 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads