शहजाद खान.साधन सहकारी समिति गढ़चम्पा में एनपीके खाद उपलब्धता होने के बाद भी लटक रहे ताले भटक रहे किसान
प्रयागराज मऊआइमा गढ़चम्पा समिति प्रभारियों ने खाद की उपलब्धता होने पर भी रबी फसल की बोआई में जुटे किसानों के समक्ष मुश्किलें खड़ी कर दी हैं समितियों से किसान एनपीके खाद लेने के लिए एक समिति से दूसरी समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लग रही है इससे किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि बोआई शुरू होने से पहले विभागीय अधिकारी तमाम दावे करते हैं, लेकिन हर-बार की तरह इस बार भी रबी फसल की बोआई शुरू होने के साथ ही खाद का संकट उत्पन्न हो गया है यह स्थिति एक दो समितियों की नहीं, बल्कि जिले में संचालित कई समितियों से जुड़े किसानों की है जिले में धान फसल की कटाई के साथ ही रबी फसल की बोआई का कार्य तेजी से चल रहा है आलू, मटर, सरसों व गेहूं आदि की फसलों की बोआई चल रही है रबी फसल की बोआई में किसान डीएपी व एनपीके का प्रयोग प्राथमिकता पर करते हैं इन सबके बीच इन दिनों किसानों को बोआई के समय ना तो डीएपी ना एनपीके खाद खोजे मिल रही है जिले में कई साधन सहकारी समिति हैं, लेकिन इनमें से कई समितियों का संचालन हो रहा है परंतु इनमें तमाम समिति ऐसी हैं, जहां खाद उपलब्ध नहीं है ऐसे में किसान समितियों का चक्कर काट रहे हैं साधन सहकारी समिति गढ़चम्पा, मऊ आइमा, आदि समितियों पर किसान परेशान हैं किसानों का कहना है कि जिन समितियों पर खाद उपलब्ध भी है, वहां समिति प्रभारियों की ना आने के चलते खाद नहीं मिल पा रही है
वही किसानों का कहना है कि अक्सर सीजन में समिति प्रभारी मनमाने हो जाते है एक तरफ समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं उपलब्ध रहती है, तो दूसरी तरफ ना आने के चलते जो खाद रहती है, वह भी नहीं मिल पाती किसानों ने प्रशासन से इस मनमानी को गंभीरता से लेने की मांग की है कहा कि बोआई के समय समितियों पर न सिर्फ खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, बल्कि मनमाने तरीके से ना आने को भी रोका जाए