डीके मिश्रा प्रयागराज.नगर निगम व जल संस्थान के अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे शिवनगर वासी , विगत दो वर्षो से बरकरार है ‘लिकेज’ की समस्या
नैनी | छेत्र के ग्राम अरैल अंतर्गत शिवनगर निवासी विगत दो वर्षों से नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बेरुखी से परेशान हैं , स्थानीय लोगो के मुताबिक बीच रोड पर पानी के जलजमाव का मुख्य कारण अंदरूनी पाइप लाइन में लीकेज है | जिस बात की शिकायत डी के मिश्र (वरिष्ठ पत्रकार) , दिनेश यादव (एडवोकेट) , संजय श्रीवास्तव (बीजेपी नेता) , आशीष मिश्र , नीलकमल तिवारी , परविंदर सिंह , महेश वर्मा , दामोदर प्रसाद तिवारी , सुभाष कुशवाहा , राजू एवम अन्य लोगो ने कई बार सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाई , परंतु इस समस्या से निजात दिलाने वाला कोई भी अफसर मौके पर पहुंचकर मुआयना तक करने नहीं आया | जलजमाव के कारण प्रतिदिन राहगीर वहां हादसे का शिकार होते हैं साथ ही डेंगू जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारी का भी खतरा बरकरार है , जिसके बावजूद इस समस्या का निदान अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है |
इस समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी तो स्थानीय निवासी नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ अनशन पर बैठ जाएंगे |