हज-2022 हेतु 31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

हज-2022 हेतु 31 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि हज-2022 के फार्म आवेदन करने की तिथि 01 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2022 तक है। सचिव/कार्यपालक अधिकारी के गाइडलाइन के अनुसार इस साल 18 से 65 वर्ष तक के ही जायरीन हज यात्रा पर जा सकेगें तथा आवेदन हेतु दिनांक 10 जुलाई, 2022 को आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो अर्थात उनकी जन्मतिथि दिनांक 10 जुलाई, 1957 से पूर्व न हो वही हज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम पाॅच एवं न्यूनतम एक वयस्क व्यक्ति आवेदन कर सकेगें। रजिस्ट्रेशन शुल्क रू0 300/प्रति आवेदन की दर से निर्धारित की गयी है जो आॅनलाइन जमा करनी होगी और आवेदन फार्म के साथ पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज लगाना होगा। आवेदन फार्म के साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो और जमा धनराशि की रशीद, एक कैंसिल चेक भी साथ में लगाना अनिवार्य है। हज-2022 हेतु आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर दिनांक 01 नवम्बर,2021 से प्रारम्भ है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी,2022 निर्धारित की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads