बिना अवकाश के भी सीएचसी अजगरा में लटकता मिला ताला

बिना अवकाश के भी सीएचसी अजगरा में लटकता मिला ताला

Arvind Dube

प्रतापगढ़। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का सरकारी दावा लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के मनमानी के चलते फेल हो रहा है। जनपद प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर ब्लॉक अंतर्गत एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरा रानीगंज में पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है। कहने को तो यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यहाँ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी सुविधा नही है। मजे की बात तो यह है कि अस्पताल कब खोलना है कब बन्द करना है इसका निर्धारण यहाँ नियुक्त कर्मचारियों के मन पर है। सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे जब लोकमित्र की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुची तो अस्पताल में ताला लटकता मिला। दोपहर बाद यहाँ नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी पंकज के अस्पताल आने की सूचना मिली। इसे कर्मचारियों की मनमानी कहा जाय या स्वास्थ विभाग की लापरवाही इसे तो विभाग के जिम्मेदार ही जानते होंगे। उक्त मामले में जब अधीक्षक डॉ रजनीश प्रियदर्शी से जानकारी ली गयी तो उनको भी नही पता था कि अजगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी कहाँ है फिलहाल उन्होंने जानकारी करके बताने को कहा। थोड़ी देर बाद जानकारी ली गयी तो 2 स्टाप में एक की ड्यूटी जे ई में लगाने की और एक को रास्ते में कोई समस्या हो गयी होगी जिससे देरी हो रही है होने का हवाला दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads