प्रयागराज नगर पंचायत कार्यालय मऊआइमा में समय से नहीं आते अधिकारी कर्मचारी शिकायत

प्रयागराज के नगर पंचायत कार्यालय मऊआइमा में समय से नहीं आते अधिकारी कर्मचारी शिकायत

समय से कार्यालय नहीं पहुंचते अधिकारी

अधिकारियों के कमरे में लगा रहता है ताला ऐसे में आम जनमानस की समस्याओं का समाधान कैसे होता होगा

कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमानी रवैया को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत

शिकायत करने के बावजूद भी नगर पंचायत मऊआइमा के अधिकारियों कर्मचारियों के रवैया में नहीं आ रहा बदलाव!

उत्तर प्रदेश प्रयागराज नगर पंचायत मऊआइमा कार्यालय के नामित सभासद निमिष खत्री ने जिलाधिकारी प्रयागराज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शिकायत की है निमिष खत्री के मुताबिक नगर पंचायत कार्यालय मऊआइमा में अधिकारी कर्मचारी समय से नहीं आते जिसकी फोटो भी निमिष खत्री ने शेयर की है! निमिष खत्री ने ट्विटर पर लिखा है!

25 फरवरी 2021 समय 11:51 की तस्वीर अधिशासी अधिकारी कार्यालय के दरवाजे पर लटकता ताला

कार्यालय नगर पंचायत मऊआइमा में समय से नहीं पहुंच रहे हैं अधिकारी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय की आज सुबह 10:09 मिनट की तस्वीर को शेयर करते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज से संज्ञान लेने के लिए कहा है

निमिष खत्री नामित सभासद नगर पंचायत मऊ आइमा

आपको बता दें निमिष खत्री भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज गंगा पार आईटी जिला संयोजक भी है! नगर पंचायत कार्यालय में नामित सभासद भी है वही निमिष खत्री नगर पंचायत मऊआइमा कार्यालय मैं मनमानी ढंग से हो रहे कामकाज को लेकर लगातार आवाज भी उठा रहे हैं वही सभासद निमिष खत्री का या भी आरोप है की शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारियों के कर्मचारियों के रवैया में कोई भी बदलाव नहीं देखा जा रहा है समय से अधिकारी हो या फिर कर्मचारी हो नहीं आते ऐसा लगता है इनके ऊपर कोई भी नियम कानून लागू नहीं होता

जिसको लेकर निमिष खत्री लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों से भी लगातार शिकायत कर रहे हैं और नियमों को अनदेखा करने वालों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं!

ऐसे में सवाल यह उठता है नगर पंचायत कार्यालय मऊआइमा में अधिकारी हो या फिर कर्मचारी जब अपना कीमती समय कार्यालय में नहीं देंगे तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे निकल पाता होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads