त्रिस्तरीय चुनाव मे आरक्षण सूची देखने के लिए दिन भर बेचैन दिखे प्रत्याशी
जिला संवाददाता
प्रतापगढ़ । त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लाक खण्डों तक लगा रहा दिन भर ब्लाक प्रमुख, प्रधान एंव बीडीसी प्रत्याशियों का लगा रहा जमावड़ा। ग्राम सभावार एंव ब्लाकवार आरक्षण सूची लिस्ट देखने के लिए दिन भर हलाकान दिखे प्रत्याशी। चुनाव की खुमारी ऐसा कि ज्यादातर प्रत्याशी व ग्रामीण दिन भर सोशल साइटों व मोबाइल के वॉट्सअप ग्रुपों पर नजर बनाए हुए थे साथ ही अपने निकटतम पहुंच वाले जानकारों से लेते रहे जानकारी । बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद उ.प्र.सरकार एंव निर्वाचन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश मे दो व तीन तारीख तक आरक्षण सूची जनहित मे प्रसारित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था किन्तु चर्चा रही कि प्रतापगढ़ के कई ब्लाकों मे आरक्षण सूची मे हीलाहवाली का आरोप लगने के बाद सूची को दुरुस्त करने मे समय अधिक लगने से लोग परेशान दिखे ।