प्रयागराज मऊआइमा में युवती की हत्या का हुआ खुलासा एक गिरफ्तार दो फरार
मऊआइमा के दुबाही नहर में 20 फरवरी को युवती की मिली थी लाश
उत्तर प्रदेश प्रयागराज मऊआइमा 20 फरवरी को मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाही स्थित शारदा सहायक नहर में एक युवती की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मार पीट कर गले को रस्सी से कस कर हत्या की बात सामने आयी थी । पुलिस ने मोबाइल फोन के काल डिलेटस के जरिए हत्यारों तक पहुंच कर एक कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दो फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाही नहर स्थित शारदा सहायक नहर में 20 फरवरी को एक युवती की लाश बरामद हुई थी । जिसकी शिनाख्त दूसरे दिन मृतका की माता गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह ने अपनी पुत्री रोनिका सिंह 28 वर्ष ग्राम खजुरी खुर्द थाना कोरांव के रुप में की थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोनिका सिंह के साथ मार पीट करने के बाद रस्सी से गला घोंटकर कर हत्या की बात आने पर मृतका की माता गायत्री देवी ने मऊआइमा थाने में अज्ञात कातिलों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच इंस्पेक्टर मऊआइमा चन्द्र भान सिंह के नेतृत्व में की गई। सीडीआर के जरिए पता चला कि फाफामऊ के ग्राम मातादीन का पूरा निवासी सोनू कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय रामधन से रोनिका से दोस्ती थी । दोनों अक्सर मिलते थे। घटना वाली रात को रोनिका सिंह सोनू पटेल के पास आयी थी जहां किन्हीं बातों को लेकर जमकर कहासुनी हुई । बताया गया कि है दोनों शराब के नशे में धुत थे । जहां सोनू पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर रोनिका सिंह की नायलान की रस्सी से गला कस कर हत्या कर दिए । तथा शव को कार में रख कर मऊआइमा के ग्राम दुबाही नहर में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने सोनू पटेल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर रोनिका के दो अदद मोबाइल टूटी हुई ,तीन अदद आधार कार्ड ,एक निर्वाचन कार्ड ,पैन कार्ड ,पांच अदद रोनिका की फोटो तथा ग्राम ददौली के पास से गेहूं के खेत से नायलान की रस्सी तथा कार भी बरामद कर लिया । आरोपी सोनू पटेल ने पुलिस को बताया कि इस घटना में सन्दीप उर्फ नन्चू पासी पुत्र स्वर्गीय मसूरिया दीन ग्राम उदयचन्द्र पुर थाना सोरांव तथा राम नरेश प्रजाति उर्फ ननके पुत्र राम जियावन ग्राम गददोपुर फाफामऊ भी शामिल थे। वहीं सूत्रों की माने तो घटना में शामिल एक राजनैतिक व्यक्ति को पुलिस ने सीडीआर के मिलान के उपरांत गिरफ्तार किया था परंतु पुलिस ने गिरफ्तार सोनू पटेल के साथ गिरफ्तार राजनैतिक व्यक्ति के नाम को बाहर कर दिया जिसकी चर्चा लोगों की जुबान पर बनी हुई है सूत्रों का यह भी दावा रहा कि हत्या के बाद लाश को दुबाही गांव् के पास शारदा सहायक नहर में फेंकने के दौरान गाड़ी में वह राजनीतिक व्यक्ति भी मौजूद रहा फिलहाल इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी । पुलिस अन्य फरार सन्दीप और रामनरेश की तलाश में दबिश दे रही है ।