कानपुर में भीषण सड़क हादसा 6 मजदूरों की मौत कई घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में छह मजदूरों की मौत, 15 गंभीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रॉला पलट गया। इसकी चपेट में आए 22 मजदूरों में से छह की मौत हो गई। 15 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती काराया गया है। हादसा भोगनीपुर इलाके में हुआ। सभी मजदूर ट्रॉला में ही सवार थे।

तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था ड्राइवर
ट्रक में सवार घायल शिवलाल ने बताया कि सभी मजदूर हमीरपुर जिले के कलौली तीर और बरनाव गांव रहने वाले हैं। एक ठेकेदार उन्हें फीरोजाबाद के सिरसागंज ​​​​​ले जा रहा था। ट्रॉला कोयले से भरा था। शिवलाल ने बताया कि वे और उनके साथी बार-बार ड्राइवर को कह रहे थे कि वह गाड़ी धीमे चलाए, लेकिन वह नहीं माना।

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे
ट्राला के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची। सभी घायलों को बाहर निकालकर पुखराया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। यहां से उन्हें कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे में घाटमपुर की चंदावती (14), रमेश, पिंकी और हमीरपुर की राधा, उसकी बेटी कोमल (8) और बेटा सूरज (4) की मौत हुई है।
सूरज पुत्र श्रीकांत निवासी ग्राम कलौली थाना हमीरपुर जिला हमीरपुर ।
राधा (42) पत्नी श्रीकांत निवासी कलौली थाना हमीरपुर जिला हमीरपुर ।
कोमल (8) पुत्री श्रीकांत निवासी कलौली थाना हमीरपुर जिला हमीरपुर ।
पिंकी (45) पत्नी मुनिया निवासी वरनाव थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर ।
रमेश (45) पुत्र धनीराम निवासी ग्राम वरनाव थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर।
चन्दावती (14) पुत्री रामखिलावन निवासी ग्राम वरनाव थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads