मऊआइमा सामाजिक इंसाफ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज.
उत्तर प्रदेश प्रयागराज मऊआइमा सिसई सिपाह निवासी सुरेश कुमार मौर्य की शिकायत पर मऊआइमा पुलिस ने सामाजिक इंसाफ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अली पर धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है.
आपको बता दें. सुरेश मौर्य ने मऊआइमा थाने में साजिद अली के खिलाफ शिकायत की है! सुरेश का आरोप है की साजिद अली और सुरेश मौर्य के बीच सिसई सिपाह चौराहे पर जमीन को लेकर 13 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था! सुरेश मौर्य ने कुछ महीने पहले अपने रिश्तेदार के अकाउंट से साजिद अली के अकाउंट में ₹4 लाख रुपए बयाना के तौर पर ट्रांसफर किए थे फिर सुरेश मौर्या ने जमीन की रजिस्ट्री को लेकर दबाव बनाया तो सुरेश मौर्या को जान से मारने की धमकी मिलने लगी! जिसको लेकर सुरेश कुमार मौर्य ने मऊआइमा थाने में लिखित शिकायत की
मऊआइमा पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए सामाजिक इंसाफ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अली पर धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही भी की है!