जंगल मे बाइक से बंधा मिला युवक का शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव का मामला, परिजनों मे मचा कोहराम, प्रधान का भाई था मृतक
प्रतापगढ़, फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ राहुल (24 ) पुत्र रामकुमार यादव बुधवार की शाम गांव में हो रहे सरस्वती पूजन समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था किन्तु वापस घर लौटकर नही आया । राहुल के देर रात घर न आने पर परिजनों ने काफी खोज – बीन किया किन्तु पता नही चल सका और सुबह उसका शव जंगल में बरामद हुआ, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका। परिजनों के मुताबिक राहुल का शव जंगल में मोटरसाइकिल के साथ बंधा मिला ।गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर छानबीन मे जुट गयी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे बिच्छूर गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ राहुल बुधवार की शाम गांव के बगल जगदीशपुर में में हो रहे सरस्वती पूजन समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि वहां पर राहुल आरती होने के समय मौजूद था उसके बाद वह घर आया था किन्तु घर वापस आने के बाद पुनः रात करीब आठ बजे वह बाइक लेकर घर से निकला किन्तु देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। ग्रामीणों के साथ परिजन राहुल की खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। सुबह गांव के बाहर जंगल में युवक का शव हाथ – पैर रस्सी से बंधा हुआ बाइक पर पाया गया। मोबाइल फोन बगल में गिरा हुआ मिला। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया ।सूचना पर फतनपुर पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ रानीगंज, डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी सहित फतनपुर, रानीगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हलांकि मामले को लेकर मृतक के भाई ने जतायी आशंका। राहुल चार भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। बड़े भाई जितेंद्र कुमार यादव (निवर्तमान प्रधान) राजनीतिक द्वेष के हत्या का आरोप लगा रहे हैं। चर्चाओं पर गौर करें तो राजनीति के चलते तो नही हुई हत्या क्योंकि मृतक का भाई प्रधान था, फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द की घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है । प्रतापगढ़ पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी बयान मे पुलिस ने बताया गया है कि मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के कुछ व्यक्तियों पर संदेह जताया गया है जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है ।