किसान की बेटी ऋचा ओझा बनी डिप्टी जेलर
कार्यालय संवाददाता
सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । अगर मन मे लगन हो कुछ बनने की तो मनुष्य क्या से क्या नही कर सकता वरन अपनी मेहनत की बदौलत सफलता भी हासिल कर ही लेता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लक्ष्मणपुर विकास खंड के डांडी भगीर पुर के रहने वाले खेती बाड़ी करने वाले किसान ललित ओझा की बेटी ऋचा ओझा ने जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद डिप्टी जेलर के पद पर चयनित हुई है ।ऋचा ओझा ओझा की परवरिश ग्रामीण परिवेश मे होने के बावजूद बचपन से ही कुछ बनने की ठान ली थी और आल राउंड बी एस सी करने के बाद नौकरी की तैयारी के लिये अपने भाई अवनीश ओझा के सानिध्य मे एक साल दिल्ली मे प्रतियोगिता की तैयारी उसके बाद इन दिनों प्रयागराज मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी और इसी बीच 2019 के पी सी एस के रिजल्ट मे वह डिप्टी जेलर के रूप मे चयन हुआ है उनकी मां नीलम ओझा आंगनवाडी़ कार्यकत्री हैं उनकी बड़ी बहन शिखा ओझा भी अंग्रेजी से परास्नातक हैं, छोटा भाई अभिषेक ओझा भेल इंडिया कम्पनी जगदीशपुर में नौकरी करता है ।इनकी इस कामयाबी से उनके परिवार के एडवोकेट सदाशिव ओझा, सुषमा ओझा, सन्तोष ओझा, गीता ओझा, करुणा शंकर ओझा, सीमा ओझा, ई. अवनीश ओझा, मनीष ओझा, सुनीत, शैलजा, शिक्षिका श्वेता शुक्ला, सूर्यनारायण, कार्तिकेय, योगेश ओझा ने मिष्ठान बांटकर खुशी का इजहार किया ।