प्रतापगढ़ बूबूपुर को हराकर इटौरा ने फाइनल मैच जीता

बूबूपुर को हराकर इटौरा ने फाइनल मैच जीता

इंद्रसेन वर्मा ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

प्रतापगढ़, इटौरा के खिलाड़ियों ने जांबाजी के साथ खेल कर नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट असांव का फाइनल अपने नाम कर लिया , लगभग पखवाड़े भर चले इस टूर्नामेंट में लगभग बीस टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन फाइनल में इन्हीं दो टीमों ने सबको हराते हुए पहुंच पाई, फाइनल में इटौरा ने निर्धारित पंद्रह ओबर में 188रन का स्कोर बनाया जबाब में उतरी बूबूपुर टीम ने सभी विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना सकी जिससे इटौरा ने फाइनल मैच अपने नाम कर लिया । टूर्नामेंट में मैन आफ द टूर्नामेंट शाहरुख व मैन ऑफ द मैच लाली रहे ।विजेताओं को टूर्नामेंट के आयोजक इंद्रसेन बर्मा ने पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता के खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य बीएल पांडेय ने पुरस्कृत कर उत्साबर्धन किया ।निर्णायक की भूमिका में स्कंद तिवारी , मुकेश तिवारी,व पवन बर्मा रहे । संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया। आयोजन समिति की ओर से इंद्रसेन बर्मा ने आए हुए खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर अशफाक, बृजराज बर्मा, संतोष शुक्ला, प्रभाकर शुक्ला, सज्जन तिवारी, डाक्टर राजकुमार, राजेंद्र पांडेय, पंकज तिवारी, संदीप तिवारी, इमरान खान, अमृत लाल वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads