भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की डा. राकेश सिंह की प्रशंसा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की डा. राकेश सिंह की प्रशंसा

शेष नारायण यादव ( अजय ) संवाददाता

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़, ।बाबू सन्त बक्स सिंह ग्रुप आफ एजुकेशन सन्डवा दुबान लक्ष्मणपुर के डायरेक्टर डा. राकेश सिन्ह बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुचे और वहाँ पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद श्रीवास्तव के साथ कई अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की ।उन्होनें भाजपा के वरिष्ठ नेताओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । उसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को डा. राकेश सिंह द्वारा भजन किसका करें नामक पुस्तक भेंट किया। इस अवसर पर उन्होने कहा डा. राकेश सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ के लोगो की जब भी चर्चा होती है तो आपका जिक्र जरुर होता है और आपके द्वारा जिस तरह से सामाजिक सेवा की जा रही है। आप वास्तव मे प्रशंसा के पात्र है ।उन्होने पार्टी मे और भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने का निर्देश दिया और नित नये नये आयामों को छूने का आशीर्वाद दिया ।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद श्रीवास्तव ने अपनी ओर से डॉ राकेश सिंह को व उनके पुत्र प्रशांत सिंह अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि पार्टी के प्रति जो आपकी निष्ठा है वह काबिले तारीफ है और उन्होने उनकी जमकर प्रशंसा की ।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह भी हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा देते हुए भाजपा पार्टी की नीतियों को आत्मसात करने को कहा । उनके इस मुलाकात को लेकर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads