जगदीशपुर में 23 फरवरी को होगा कवि सम्मेलन

जगदीशपुर में 23 फरवरी को होगा कवि सम्मेलन

प्रतापगढ़, भारत – भारतीय के तत्वावधान मे 23 फरवरी को जगदीशपुर (भीखम शाह का पुरवा की बाग) में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । मास्टर निजामुद्दीन के संयोजन में होने वाले इस कवि सम्मेलन का संचालन सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि डा. रणजीत सिंह करेंगे। इसमें रायबरेली के रामकेवल वर्मा लहरी, अमेठी के रामेश्वर सिंह ‘निराश’, रामबदन शुक्ल पथिक,राजेंद्र शुक्ला अमरेश,जया मिश्रा, अजय सोनी ,ओम प्रसाद मिश्र, लोकेश त्रिपाठी ,हस्सान सागर आदि काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक बालचंद्र पटेल मुंशी ने बताया इसके मुख्य अतिथि समाजसेवक एंव अध्यक्ष रुद्रा किसान विकास महासभा सुशील कुमार सिंह सोमवंशी होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads