प्रधान के भाई की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

प्रधान के भाई की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

बीते दो दिन पहले प्रधान के भाई का मिला था शव

नगर संवाददाता,

प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने फतनपुर थाना क्षेत्र के बिच्छूर गांव में ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए बताया कि पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी के निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतनपुर इंद्रदेव व टीम द्वारा घटना से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार जगह – जगह दबिश दिया जा रहा था कि बीते रात मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से संबंधित संतोष कुमार पुत्र दयाशंकर पाल, विशाल पाल पुत्र रामसुन्दर पाल, शिवम पाल पुत्र रामसुन्दर पाल निवासीगण जगदीशपुर, रानीगंज प्रतापगढ़ को बीरापुर के सई नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वीरेंद्र यादव उर्फ राहुल को हम लोगों ने बिच्छूर के पास स्थित डिग्री कॉलेज के पास आकर संतोष के मोबाइल से फोन करके वहां बुलाया । रात करीब 8 बजे वीरेंद्र यादव उर्फ राहुल वहां अपनी मोटरसाइकिल से आया जिसे हम लोग संतोष घर ले गए और वहां एक कमरे में हम लोगों ने मिलकर एक गमछा व रस्सी की मदद से उसका गला घोंटकर कर हत्या कर दी ।उसके पश्चात उसकी लाश को उसी की मोटरसाइकिल में बांधकर खेतों के रास्ते होकर चकरोड पर आए और आगे चलकर भी थे पर लाकर छोड़ दिए फिर हम लोग वहां से भाग निकले । पकड़े गए युवक मृतक राहुल के घनिष्ठ दोस्त बताए जा रहे हैं ।पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाले पुलुस टीम के अतुल अंजान त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रानीगंज ,प्रभारी निरीक्षक रानीगंज इंद्रदेव सहित स्वाट टीम के को संयुक्त रूप से 10,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads