बेटी बचाओ व पढ़ाओ साथ ही पर्यावरण बचाओ - एस आई सचिन

बेटी बचाओ व पढ़ाओ साथ ही पर्यावरण बचाओ – एस आई सचिन

ऊं बूढ़ेशवरनाथ आर.एस.वी. एस.स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय ‌सेवा योजना का हुआ समापन

सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ ( । ऊँ बूढ़ेश्वरनाथ आर.एस.वी.एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिना चितरी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि‌ के रुप मे उपस्थित रहे क्षेत्रीय‌ दरोगा सचिन पटेल एंव विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे समाजसेवी मुन्ना सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्वलित किया । इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा निशा, संध्या व श्रेया ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा आलिया, मनीषा व आशी ने स्वागत गीत, वैशाली गौतम, किरन गुप्ता, संध्या व विकास विश्वकर्मा ने राष्ट्र गीत तथा राष्ट्रीय उद्गार अंकिता त्रिपाठी ने प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय मे प्राचार्य एंव शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान को उपस्थित अतिथियों व छात्र – छात्राओं के मध्य साझा किया । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि‌ के रुप मे बोलते हुए एस आई सचिन पटेल ने भ्रूण हत्या, समाज मे महिलाओं की भागीदारी, शोसितों व कमजोर लोगों की किस प्रकार मदद करनी चाहिए व न्याय की लड़ाई मे किस प्रकार एक दूसरे की मदद करनी चाहिए तथा बेटों एंव बेटियों को समाज मे समान रुप से शिक्षा का अधिकार कैसे मिले और वे आगे की पढ़ाई करके कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें आदि विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित छात्र – छात्राओं को जानकारी दी । इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा खुशबू विश्वकर्मा ने दहेज गीत, सुशील यादव ने समसामयिक कविता एंव महाविद्यालय की छात्र आशीष सरोज छात्रा कोमल शर्मा, नेहा वर्मा आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए समाजसेवी मुन्ना सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन सम्बन्धित विचार उपस्थित छात्र – छात्राओं के मध्य साझा किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर सिंह ने किया ।आए हुए अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रमाधिकारी ऊषा सिंह ने ब्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन हरिबहादुर सिंह ने किया । इस दौरान शिव लाल मौर्य, शैलेन्द्र द्विवेदी, कुलदीप शुक्ल के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय, आर.डी. यादव, संदीप तिवारी, रामकृष्ण मिश्र, हरि बहादुर सिंह, शिखा सिंह, सुरेश शर्मा, जितेंद्र यादव, बृजेश यादव, संध्या सिंह, दिलीप तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads