तमंचा समेत आरोपी धराया, गया जेल
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देश पर लालगंज कोतवाली के लीलापुर चौकी इंचार्च बंशीधर राय द्वारा क्षेत्र के लीलापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिलने पर हन्डौर चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहे संग खड़ा है । मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी पर चौकी इंचार्च ने बहादुरी का परिचय देते हुए अवैद्य असलहे संग एक युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया । बता दें कि लीलापुर चौकी इंचार्ज बंशीधर राय मंगलवार शाम को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हन्डौर चौराहे के पास से मुखबिर खास से सूचनानमिलने पर दबोच लिया । पकड़े गए संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए जामिद पुत्र हामिद अली निवासी बाबूतारा को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अवैध असलहा रखने के जुर्म मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक पर सांगीपुर सहित जनपद के अन्य कई थानों मे भी आपाराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।