देल्हूपुर मे क्रिकेट टूर्नामेन्ट का हुआ आगाज, जिला पंचायत प्रत्याशी अहमद अली ने फीता काटकर टूर्नामेन्ट का किया शुभारम्भ
Bureau report Pratapgarh
लालगंज ( अमांवा ) प्रतापगढ़ । क्षेत्र के देल्हूपुर मे रविवार को शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे लालगंज द्वितीय के जिला पंचायत युवा प्रत्याशी अहमद अली ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के पश्चात बतौर उद्घाटन अतिथि के रुप मे युवा प्रत्याशी अहमद अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एंव मैच खेल कर किया गया शुभारम्भ। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन मे खेल बहुत जरुरी है, खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। शरीर को स्वस्थ रखने एंव दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।खेल कई प्रकार के होते हैं जो शारीरिक एंव मानसिक विकास मे हमारी मदद करते हैं ।जिस तरह दिमाग का सही विकास करने के लिए शिक्षा जरुरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं ।बात को बढ़ाते हुए एंव खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होने कहा कि आज के युवाओं मे क्रिकेट के प्रति रुझान ज्यादा है ।सभी खिलाड़ी ईमानदारी के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने गांव, समाज एंव जनपद का नाम रोशन करें । बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा सही को सही व गलत को गलत कहने का जज्बा रखें जिससे देश नए आयामों को हासिल कर सके। इस मौके पर आयोजक मो. जामिद, मो. नियाज, मो. नफीस, धीरज यादव, जगत पाल, दिनेश यादव, हरि सरोज आदि मौजूद रहे।