सीएचसी गजराही में समय से नहीं आते डाक्टर - कर्मचारी, मरीज परेशान

सीएचसी गजराही में समय से नहीं आते डाक्टर – कर्मचारी, मरीज परेशान

प्रतापगढ़ । लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजराही जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण बीमार चल रहा है। इससे यहां आने वालों को शासन की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। समय से अधिकारियों – कर्मचारियों के अस्पताल न आने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि यहां पर एमओआईसी सहित तीन डॉक्टरों की तैनाती है। इसके बाद भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजराही उच्चाधिकारियों की उदासीनता के कारण बदहाली से जूझ रहा है। यहां पर तैनात कर्मचारी केवल खानापूर्ति कर अपना समय काट रहे हैं। अस्पताल में कोई भी कर्मचारी अपने निश्चित समय पर नहीं आता है। अस्पताल परिसर में आवास होने के बाद भी कर्मचारी यहां पर नहीं रुकते हैं। इससे लोगों को रात में सेवाएं नहीं मिल पाती हैं। रात में आने वाले मरीजों का यंहा पर इलाज नही हो पाता है। । बुधवार को सुबह दस बजकर तीस मिनट तक फार्मासिस्ट प्रभाकर पाण्डेय और वार्ड वॉय शिवकुमार और अपोलो के कर्मचारी शक्ति शुक्ल के अलावा कोई भी उपस्थित नही थे। जिससे दूर से आये हुए मरीजो को इंतजार करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads