मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत
मुंबई के प्राइवेट कंपनी में करता था काम।
पट्टी, प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र निवासी देवेंद्र पांडे 35 वर्ष पुत्र कैलाश पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत से घर में कोहराम मच गया। क्षेत्र के मोलनापुर निवासी कैलाश पांडे का छोटा लड़का देवेंद्र पांडे जोकि मुंबई के भिवंडी शहर के कलहेर मे रहकर अपने परिवार का भरण पोषण किसी प्राइवेट कंपनी में काम करके परिवार के साथ रहते थे मंगलवार की शाम 5:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की सूचना घरवालों को फोन के माध्यम से मिली सूचना से घर में कोहराम मच गया अभी कुछ दिन पहले लॉकडाउन लगने के कारण मृतक अपने गांव मोलनापुर वापसी आया था लगभग 2 महीने पहले अपना परिवार लेकर रोजी रोटी के लिए मुंबई शहर चला गया और मुंबई में काम धंधा ना मिलने पर मृतक युवक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वही अज्ञात कारणों से मंगलवार की शाम युवक की मौत हो गई मृतक युवक की शादी 13 वर्ष पहले जौनपुर जिले के राजापुर केवटली गांव में हुआ था जिसके चार बेटियां हैं सबसे बड़ी बेटी 12 वर्ष की है कोरोना की कहर व लाकडाऊन से पत्नी बच्चों संघ चला आया था अपने गांव। आर्थिक स्थिति खराब होने से पांच महीने पूर्व चला गया रोजगार हेतु मुम्बई शहर। मृतक युवक की छोटी छोटी चार पुत्रियां व पत्नी का रो रोकर हो गया है बुरा हाल। धटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही निकल पड़े मुम्बई। गांव में मौत की खबर से मातम व लोग शोक की लहर में डूब गए।