बृजमनगंज तेज तर्रार थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने जिला बदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बृजमनगंज तेज तर्रार थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने जिला बदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

महराजगंज:पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी के प्रवेक्षण में आज 19 फरवरी समय 7.30 बजे जिला बदर अपराधीगण दिनेश कुमार पुत्र पुद्दन,महेश कुमार पुत्र पुद्दन निवासीगण ग्राम सोनाबन्दी टोला बसडीला थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 50/2021 व मु 0 अ 0 सं 0 5212021 धारा 3/10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत हुआ अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया रहा है।गिरफ्तारी का समय व स्थान – दिनांक 19.02.2021 को समय 7.30 बजे सुबह मदरहना तिराहे के पास से गिरफ्तार करने वाली वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनघ कुमार,हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर दूबे,हेड कांस्टेबल विशाल यादव,हेड कांस्टेबल अश्वनी मौर्या रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads