रॉयल इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मिली बारहवीं की मान्यता
जिला संवाददाता,
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रॉयल इंटरनेशल स्कूल शाहपुर नौबस्ता को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) से 12 वीं की मान्यता प्राप्त हुई है। जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक संजय सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए विद्यालय प्रतिबद्ध रहा है और रहेगा। सी.बी.एस.ई. बोर्ड से बारहवीं की मान्यता मिल जाने से क्षेत्र से जुड़े बच्चों को अब दूर दराज नही जाना पड़ेगा। बता दें कि प्रतापगढ़ सिटी से डेरवा के बीच नवोदय को छोड़ दें तो इंटर तक की पढ़ाई के लिये ग्रामीण क्षेत्र में सी बी एस ई का कोई विद्यालय नहीं था। विद्यालय को मान्यता मिलने से इस क्षेत्र में बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा अवसर मिलने जैसा है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुंबई में भी छः विद्यालय संचालित किए जाते हैं जिसके अनुभव का लाभ विद्यालय के साथ साथ बच्चों को मिलेगा। इसके पहले विद्यालय सी.बी. एस. ई. बोर्ड से 10वी तक ही मान्यता मिली थी। इस उपलब्धि पर आस पास के लोगों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है। विद्यालय के संचालक आशीष सिंह, दुष्यन्त सिंह, चतुरेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल दीपा सिंह, संजू विश्वकर्मा आदि ने खुशी का इजहार किया है।