उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर घर से भटक कर 5 किलोमीटर दूर पहुँचे 4वर्षीय बच्चे को पुलिस ने मिलाया परिवार से।
घर से भटक कर 5किलोमीटर दूर पहुँचे 4वर्षीय बच्चे को पुलिस ने मिलाया परिवार से बच्चे को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
गस्त पर निकले गोल्हौरा थाने के उपनिरीक्षक व कांस्टेबल को थाना क्षेत्र के सोनफेरवा चौराहे पर रोता मिला था 4वर्षीय बच्चा।
नही बता पा रहा था अपना पता,पुलिस ने डिजिटल वालेंटियर ग्रुप में भेजी बच्चे की फ़ोटो।
ग्रुप से पुलिस को मिली बच्चे का जमलाजोत गांव का होने की जानकारी।
गोल्हौरा पुलिस ने बच्चे को सौंपा उसके माता पिता को।
हर कोई कर रहा गोल्हौरा पुलिस के इस कार्य की प्रसंशा।
Tags
उत्तर प्रदेश