प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रयागराज दौरा! बसवार गांव के निषाद समुदाय के लोगों से की मुलाकात

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रयागराज दौरे पर 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उनका आगमन हुआ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद स्टाफ कार द्वारा सड़क मार्ग से होते हुए पहुंची प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र बसवार गांव निषाद समुदाय के लोगों पर सियासी मरहम लगाने।

कांग्रेस कमेटी को फिर से एक्टिव करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कमान संभाल ली है खुद पर विश्वास ज्यादा है जिसको देखते हुए आज बसवार गांव पहुंची प्रियंका आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा बसवार गांव में पहुंचने के बाद वहां के निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात की उनका दर्द जाना और समझा पिछले दिनों प्रशासन ने निषाद समुदाय की नाव क्षतिग्रस्त कर लाठी चार्ज किया था जिससे 2 दर्जन से अधिक महिलाओं समेत लोगों की चोट आई थी और बालू खनन कर रहे लगभग सैकड़ों लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया।

प्रियंका गांधी वाड्रा बसवार गांव में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं पुरुषों संबोधित करते हुए उनके हालचाल जाने के बाद यह आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो निषाद समुदाय के लोगों को सबसे पहले बालू खनन का पट्टा दिलाने का काम करेंगे प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत बड़े नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads