पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी, एक के पैर में लगी गोली
यूपी के कौशांबी में सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। देर शाम पुलिस मुठभेड़ में घटना में फरार अभियुक्त गुलशन को मुठभेड़ में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसर के मुताबिक घटना के एक अभियुक्त के पैर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी शुक्रवार की शाम सिलाई क्लास से वापस अपने घर लौट रही थी। पीड़ित को सुनसान में एक राजू नाम के अभियुक्त ने पकड़ लिया और पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस घटना में तीन अन्य अभियुक्त भी सामने आए हैं। जिन्होंने पीड़िता के साथ इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटना के अभियुक्त गुलशन को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । पुलिस रीकार्ड में गुलशन टॉप 10 अपराधी बताया जा रहा है।
एसपी अभिनंदन के मुताबिक अभियुक्त भागने की फिराक में था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की । जिस पर अभियुक्त गुलशन ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गुलशन के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त गुलशन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बाइट–एसपी अभिनंदन