कथा श्रवण से मिलता है सुख - समृद्धि व सतमार्ग पर चलने की मिलती है प्रेरणा - कथा व्यास आचार्य अरविन्द जी महाराज

कथा श्रवण से मिलता है सुख – समृद्धि व सतमार्ग पर चलने की मिलती है प्रेरणा – कथा व्यास आचार्य अरविन्द जी महाराज

शेष नारायण यादव ( अजय ) संवाददाता

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ क्षेत्र के सगरासुन्दरपुर मे आयोजित हुआ सात दिवसीय श्रीराम कथा । कथा के दौरान कथा व्यास आचार्य अरविन्द जी महाराज ने कथा के दौरान उपस्थित भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के महात्म्य व उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का भाव पूर्ण निवेदन करने के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन अल्प है और इस अल्प जीवन मे आप जितना भी सत्कर्म करते हुए प्रभु कीर्तन कर सके करें व उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें ।कथा का आयोजन समाजसेवी संजय शुक्ल तथा कथा के संयोजक उदयराज तिवारी व पत्रकार उमेश तिवारी, राजेन्द्र मिश्र ने किया । सात दिवसीय कथा को प्रथम दिन की कथा सुनने के लिए क्षेत्र के मनोज दुबे, जोनू शुक्ला, सोनू तिवारी, तरुण तिवारी, श्याम जी तिवारी, श्याम शंकर पाण्डेय, प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र, राजीव मिश्र, मिन्कू तिवारी, चंचल शुक्ल सहित बहुत से भक्त मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads