संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गला रेत कर हत्या

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गला रेत कर हत्या

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

प्रतापगढ़, बीती रात घर के बरामदे में सोई महिला की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गयी।इस गम्भीर घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो लोगों के पैरोंतले से जमीन खिसक गई।पूरे गॉव में हड़कम्प मच गया। मृतका के देवर अमरेश पटेल ने अपने भाई को एवम पुलिस को जरिए फोन सूचित किया।मौके पर पहुँची जेठवारा पुलिस घटना की जांच तहकीकात में जुट गई।और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दिया।जेठवारा थाना क्षेत्र के मझिगवां पर्वतपुर गॉव में बीती रात धनपत्ति देवी पत्नी समर बहादुर पटेल अपने बरामदे में सो रही थीं।हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी गला रेत कर हत्या कर दिया।सुबह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।धनपति देवी का पति समर बहादुर पटेल प्रयागराज के शान्तिपुरम में रहता है।घर मे धनपति देवी और उसका छोटा बेटा विकास पटेल रहते हैं।परिजनों की माने तो मृतक महिला और उसके घरवालों को किसी से कोई रंजिश नहीं है।फिर भी महिला की जघन्य हत्या मामले को संदिग्ध बनाता है। घटना की जानकारी मिलते ही पति समर बहादुर भी घर आया और लिखित तहरीर जेठवारा थाने में देकर घटना का खुलासा करने को कहा।गॉव में घटी इस अप्रत्याशित घटना से ग्रामीण दहशत में हैं और परिवार के लोग भी सहमें हुए हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।फिलहाल मौके पर जुटे पुलिस के आलाधिकारियों ने शीघ्र ही हत्यारों का पता लगा कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है।
जेठवारा क्षेत्र की खराब पुलिसिंग पर हर कोई सवाल उठा रहा है।पिछले एक पखवारे में थाना क्षेत्र में हुई कई घटनाओं में कार्रवाई के नाम पर पुलिस की शिथिलता सामने आई है।जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं।छोटी घटनाओं के प्रति जेठवारा पुलिस की उदासीनता से बड़े अपराध भी पनप रहे हैं। मृतका धनपत्ती देवी के दो बेटो मे बड़ा बेटा विजय सेना में नौकरी करता है इस समय पुणे में तैनाती है। विजय की पत्नी अध्यापिका है प्रयागराज के शांतिपुरम में रहती है विजय का छोटा भाई विकास भी वहीं रहकर पढ़ाई करता है 1 सप्ताह पूर्व विकास घर आया था 4 दिन पूर्व धनपति देवी के पति समर बहादुर बहू के पास शांतिपुरम गए थे समर बहादुर ने बताया कि रात 10 बजे मोबाइल पर मेरी पत्नी से बात हुई थी।बीती रात विकास ने बताया कि बरामदे में मां धनपति देवी के लेटने के बाद मैं कमरे में सो गया 11 बजे रात में मैं लघुशंका करने उठा था तब तक कोई बात नहीं थी मामले में यशो जेठवारा संजय पांडे ने बताया कि मृतका की पति के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। सुबह घर से सौ मीटर दूरी पर बने घर पर सुबह चार बजे ही उठ कर जानवरों को चारा देने जाती थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads