NCL जागरूकता अभियान 2.0" के तहत गंगानगर जोन में चला व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम


NCL जागरूकता अभियान 2.0" के तहत गंगानगर जोन में चला व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम

प्रयागराज | दिनांक – 31 अक्टूबर 2025

गंगानगर जोन क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थानों द्वारा नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने आम नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं, उनके सामाजिक महत्व तथा नागरिक अधिकारों की जानकारी दी।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में तीन दिवसीय “NCL जागरूकता अभियान-2.0” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गंगानगर जोन के सभी थानों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए गए।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनमानस को भारतीय न्याय संहिता (BNS-01), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS-02) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BEB-03) के महत्वपूर्ण प्रावधानों से परिचित कराया।
साथ ही शून्य एफआईआर (Zero FIR), E-FIR, समयबद्ध न्याय व्यवस्था, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित कानून, फोरेंसिक विज्ञान का उपयोग, तथा पीड़ित-केंद्रित प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

अभियान के तहत जनपद के विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और सामुदायिक सभाओं में अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित की गई। पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को नए कानूनों की जानकारी हो ताकि वे अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग और जागरूक बन सकें।



📍 स्रोत: गंगानगर जोन, प्रयागराज पुलिस
✍️ रिपोर्ट: UP9 NEWS डिजिटल डेस्क

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads