प्रयागराज: पत्नी पर अवैध संबंधों का शक बना मौत की वजह, सिरफिरे पति ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
प्रयागराज। गंगानगर जोन के अंतर्गत हैंडिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को अवैध संबंधों के शक में लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति कई घंटे तक पत्नी की लाश के पास बैठा रहा, जिसे देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त हैंडिया एवं थाना प्रभारी हैंडिया तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी उपरदह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नियमानुसार पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति को अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बीती रात भी झगड़ा बढ़ा तो आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कई घंटे तक शव के पास बैठा रहा और किसी को अंदर आने नहीं दे रहा था। आखिरकार किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया।
थाना हैंडिया पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---
Tags
क्राइम