🚨 प्रयागराज में 25 लाख का गांजा पकड़ा गया! दो तस्कर गिरफ्तार | बड़ा खुलासा UP9 NEWS पर


🚨 प्रयागराज में 25 लाख का गांजा पकड़ा गया! दो तस्कर गिरफ्तार | बड़ा खुलासा UP9 NEWS पर
प्रयागराज | 23 अक्टूबर 2025

कमिश्नरेट प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सोरांव व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 234 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

📍 घटना का पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, रात करीब 2:50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि असम से अवैध गांजा लेकर एक डम्फर ट्रक (नंबर NL 06 A 9508) प्रयागराज होते हुए प्रतापगढ़ की ओर जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे के भावापुर टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखा गया 234 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

👮‍♂️ पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव मौके पर पहुंचे।
संयुक्त टीम ने मौके से दो तस्करों —

1. आशीष पाण्डेय पुत्र रघुवीर पाण्डेय, निवासी फरादा बिहार, थाना कृष्णगढ़ सरैया, जनपद भोजपुर (बिहार)


2. विजय कुमार पुत्र बच्चा, निवासी धमावा चकिया, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी
को गिरफ्तार किया।



इस बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव में मुकदमा संख्या 341/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

🔎 पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे असम से गांजा तस्करी कर लाते हैं और ट्रक मालिक के बताए स्थान पर डिलीवरी करते हैं।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इस गिरोह में ट्रक मालिक राजेश सोनकर (निवासी कौशाम्बी) और आशुतोष मिश्र उर्फ अनुज मिश्र (निवासी नवाबगंज, प्रयागराज) की भी संलिप्तता है।
दोनों फरार तस्करों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

🚛 बरामदगी का विवरण

कुल 234 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा

अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख

परिवहन में प्रयुक्त ट्रक (नंबर NL 06 A 9508)


🧑‍✈️ पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना सोरांव, एसओजी गंगानगर और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल रही, जिसमें
प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा,
उपनिरीक्षक सुखचैन तिवारी (एसओजी प्रभारी),
प्रकाश पराशर, अमरेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र प्रसाद, विकास जायसवाल,
तथा कुल 23 पुलिसकर्मी शामिल थे।

📢 वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना

पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अपर पुलिस आयुक्त गंगानगर ने टीम की इस बड़ी कार्रवाई की सराहना की है।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।


---

📸 Source: प्रयागराज पुलिस प्रेस नोट
📰 रिपोर्ट: UP9 NEWS डिजिटल डेस्क
🔗 www.up9news.com

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads