फाफामऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, स्विफ्ट कार बरामद
प्रयागराज। अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत फाफामऊ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (UP 70 GY 9682) भी बरामद की है।
यह कार्रवाई श्रीमान् पुलिस आयुक्त प्रयागराज और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों अभियुक्तों को फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक हरहर कछार स्थित निर्माणाधीन पुल के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम —
1️⃣ अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या निवासी कछियान (बनर्जी बगला) थाना थरवई, प्रयागराज (उम्र 20 वर्ष)
2️⃣ संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी अब्दालपुर खास थाना सोरांव, प्रयागराज (उम्र 21 वर्ष)
पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने 17 अक्टूबर 2025 की रात गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया था। इस घटना के बाद थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-297/25, धारा-109(1)/3(5) भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी —
उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, सौमित्र सिंह, कांस्टेबल पंकज राजपूत, मनीष चौधरी, और समीर सिंह (सभी थाना फाफामऊ, प्रयागराज)।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।
---
🔴 स्रोत: प्रयागराज पुलिस प्रेस नोट
✍️ रिपोर्ट: UP9 News डिजिटल टीम
Tags
News