प्रयागराज मऊआइमा: किड्स गार्डन कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


प्रयागराज मऊआइमा: किड्स गार्डन कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रयागराज। मऊआइमा कस्बे के सदर बाजार स्थित किड्स गार्डन कॉन्वेंट स्कूल में आज़ादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्यों के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके प्रदर्शन से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा।

इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ, अभिभावक, स्थानीय लोग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा और संस्कार के साथ देश के प्रति समर्पण की सीख दी।

विद्यालय प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर बच्चों में देशप्रेम और एकता की भावना विकसित करने के महत्व पर बल दिया और उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads