मऊआइमा पुलिस मुठभेड़ में ₹25 हजार का इनामिया वांछित शिवम पासी गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूट का माल बरामद
प्रयागराज, 17 अगस्त 2025। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट की मऊआइमा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मऊआइमा पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम जोगीपुर तिराहा-सिसवा मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 का इनामिया वांछित अपराधी शिवम पासी पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम फरीदपुर थाना नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के सोने-चांदी के जेवरात, ₹5,560 नगद, एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
जानकारी के अनुसार, मऊआइमा पुलिस टीम जोगीपुर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की तो बदमाशों ने दोबारा गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शिवम पासी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार अपराधी की तलाश की जा रही है।
घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी पर दर्ज मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी शिवम पासी (उम्र 19 वर्ष) के खिलाफ थाना मऊआइमा में दर्ज हैं:
1. मु0अ0सं0-288/2025, धारा 304(2) भा.दं.सं.
2. मु0अ0सं0-247/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं.
पुलिस टीम को सफलता
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना मऊआइमा के थानाध्यक्ष पंकज अवस्थी, उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह, उ0नि0 विक्की, उ0नि0 विनय कुमार यादव, का0 अतुल कुमार, का0 दुर्गा प्रसाद नायक व का0 अमरेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।
पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि फरार अपराधी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
क्राइम