प्रयागराज: फूलपुर पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, लूट का माल व अवैध तमंचा बरामद

प्रयागराज: फूलपुर पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, लूट का माल व अवैध तमंचा बरामद

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सर्राफा कारोबारी से लूट की घटना में वांछित आरोपी रमेश सरोज (निवासी सराय नाहर राय, थाना जेठवारा, प्रतापगढ़) घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में लूट का सामान और अवैध हथियार बरामद हुआ है।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

थाना फूलपुर पुलिस व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम ग्राम शेफखानपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें रमेश सरोज के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का सामान और अवैध हथियार बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

विछिया 131 नग

अंगूठी 47 नग

चन्द्रमा 40 नग

लाकेट 42 नग

कान की बाली 01 जोड़ी

जन्तर 26 नग

पायल 18 जोड़ी (कुल वजन लगभग 1 किलो सफेद धातु)

5200 रुपये नगद

01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस

01 मोटरसाइकिल


सर्राफा कारोबारी से लूट का खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 24 अगस्त 2025 को फूलपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी शिवशंकर सोनी से विवाद के बाद लूट की वारदात की थी। बरामद आभूषण उसी घटना से जुड़े हुए हैं।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी रमेश सरोज पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और हालिया लूट का मामला शामिल है।

पुलिस टीम की सफलता

इस कार्रवाई में थाना फूलपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम व एसओजी प्रभारी सविन तोमर के साथ संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

👉 प्रयागराज पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads