24 जुलाई 2025 प्रयागराज डेस्क
🛠️ मऊआइमा की बदहाली पर UP9 News की रिपोर्ट का बड़ा असर, लोक निर्माण विभाग ने लिया संज्ञान | नाली निर्माण कार्य शुरू
📍 प्रयागराज | 12 जुलाई 2025 इस खबर को प्रमुखता से उठाया गया था ?
UP9 News द्वारा प्रकाशित की गई एक ज़मीनी रिपोर्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब पत्रकारिता जनहित में होती है, तो उसका असर ज़रूर होता है। प्रयागराज के मऊआइमा नगर पंचायत की बदहाल व्यवस्था, जलभराव, सड़क चौड़ीकरण की धीमी रफ्तार और ओवरब्रिज निर्माण जैसे मुद्दों को लेकर UP9 News ने विस्तार से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा।
📺 पूरी रिपोर्ट देखें:
👉 https://youtu.be/61EEn2Cwyfg
🚨 क्या थी मुख्य समस्याएं?
नाली निर्माण न होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसता था।
जरा सी बारिश में पूरा कस्बा बन जाता था तालाब।
सड़कों पर गड्ढे और जगह-जगह जलभराव से आमजन परेशान।
रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने से घंटों तक लगता है ट्रैफिक जाम।
मऊआइमा की व्यवस्था को लेकर लोगों में था भारी आक्रोश।
📝 प्रशासन ने लिया संज्ञान
UP9 News की इस रिपोर्ट को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने गंभीरता से लिया। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर की गई शिकायत को आधार बनाते हुए निर्माण खंड-4 (फूले), प्रयागराज के अधिशासी अभियंता ने आधिकारिक रूप से संज्ञान लिया।
विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि बड़गांव बागी मऊ आइमा 10.50 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जा चुका है मार्ग के आबादी भाग पर स्थित 800 मीटर तक नाली का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से किया जा चुका है | दो स्थानों पर भूमि विवाद के चलते लगभग 60 मी नाली निर्माण कार्य रुका था जिससे स्थानीय लोगों से बातचीत कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा |
विभाग द्वारा संज्ञान लेते ही पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
🙏 जनता ने जताया आभार
स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण कार्य शुरू होने पर UP9 News और लोक निर्माण विभाग दोनों का आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि यदि मीडिया ऐसे ही आम जनता की समस्याओं को उठाता रहे, तो व्यवस्था में बदलाव ज़रूर आएगा
📢 आप भी अपनी समस्या भेजें
अगर आपके क्षेत्र में भी कोई समस्या है, तो UP9 News को जानकारी दें। आपकी आवाज़ को हम जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
🌐 Visit: www.up9news.com
📲 Follow Us: @Up9News (Facebook, YouTube, X)
---
✅ “पत्रकारिता तभी ज़िंदा है, जब जनता की बात की जाए” – UP9 News
Tags
उत्तर प्रदेश