🔴 प्रतापगढ़ ब्रेकिंग: पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी घायल, गिरफ्तार 🔴
✍️ रिपोर्ट: महफूज हसन, प्रतापगढ़ | UP9 News
प्रतापगढ़: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोही जंगल में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो कुख्यात अपराधी—शहजाद उर्फ इमरान और उबैद उल्ला—गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी में बड़ी सफलता
पुलिस टीम ने मुठभेड़ स्थल से 5 चोरी की बकरियां, 2 तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, और एक क्रेटा कार बरामद की है। यह वाहन हाल ही में चोरी की गई बकरियों की ढुलाई में प्रयुक्त किया गया था।
अपराधों का लंबा रिकॉर्ड
गिरफ्तार अभियुक्तों पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 24 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, 21 जुलाई की रात सिपाह महेरी इलाके में बकरी चोरी की घटना में भी ये दोनों शामिल थे।
एसपी के निर्देश पर हुआ ऑपरेशन
इस मुठभेड़ को एसपी डॉ. अनिल कुमार के सख्त निर्देश पर अंजाम दिया गया। सीओ शिव नारायण वैस और थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही की अगुवाई में चल रही चेकिंग के दौरान यह टकराव हुआ।
फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क के पीछे शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
Tags
क्राइम