तेलियरगंज में "एंजिल्स मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी" का भव्य उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुंदर भविष्य का नया रास्ता
प्रयागराज, 30 जुलाई 2025 – प्रयागराज के तेलियरगंज क्षेत्र में बीकानेर स्वीट्स के सामने एंजिल्स मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ। इस नए ब्यूटी और मेकअप सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम जी ने फीता काटकर किया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र की कई महिलाएं, लड़कियां, बच्चे और आमजन शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट पूजा जायसवाल ने बताया कि यह सेंटर खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को कम खर्च में ब्यूटी और मेकअप की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
ये सेवाएं रहेंगी उपलब्ध:
फेशियल
ब्लीचिंग
हेयर कटिंग
स्किन ट्रीटमेंट
थ्रेडिंग
हेयर सेटिंग
ब्राइडल मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स आदि।
पूजा जायसवाल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।” उन्होंने आगे बताया कि कोर्स पूरे प्रैक्टिकल फॉर्मेट में होंगे और सर्टिफिकेट के साथ दिए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि:
श्रीमती कुसुम (मुख्य अतिथि)
एडवोकेट आशुतोष द्विवेदी
रवि चंद्रा
एडवोकेट अनीता राज
प्रतिभा सिंह
प्रतिमा
रत्ना सिंह
आदित्य प्रकाश
करन सिंह
कुंवर कृष्ण प्रताप सिंह
सौरभ केसरवानी
अभिषेक जायसवाल
और अन्य सम्मानित मेहमानगण।
यह सेंटर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। अगर आप भी ब्यूटीशियन या मेकअप के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं, तो एंजिल्स मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।
Tags
शहर और राज्य