28 लाख की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गैंग का पर्दाफाश, प्रयागराज साइबर सेल ने 5 ठग किए गिरफ्तार
📍 प्रयागराज, 30 जुलाई 2025
साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो देशभर के लोगों को "डिजिटल अरेस्ट" के नाम पर धमकाकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। इस गैंग ने अब तक एक पीड़ित से ₹28,62,000 रुपये की ठगी कर ली थी।
🚨 कैसे हुआ खुलासा?
पीड़ित को FedEx इंटरनेशनल कूरियर के नाम पर कॉल आया। उसे बताया गया कि उसकी ID का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जा रहा है और एक पार्सल में ड्रग्स मिलने के चलते वह गिरफ्तारी की कगार पर है। इसके बाद Skype कॉल पर चार फर्जी "क्राइम ब्रांच अधिकारी" बने ठगों ने गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर धीरे-धीरे कुल ₹28.62 लाख की ठगी कर ली।
---
👨💻 साइबर ठगी का हाईटेक तरीका
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग दक्षिण एशियाई देशों—लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन और थाईलैंड—में बैठे साइबर अपराधियों से Telegram के जरिए जुड़ा हुआ था। यह नेटवर्क दो स्तरों पर काम करता है:
1. पहला स्तर: विदेशी ठग भारत के नागरिकों को धमकाकर या प्रलोभन देकर खाते में पैसे ट्रांसफर कराते हैं।
2. दूसरा स्तर: भारत में बैठे एजेंट्स फर्जी बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलते हैं।
ठग OTP फॉरवर्डिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर बैंक के ओटीपी को विदेशों में बैठे मास्टरमाइंड तक पहुंचाते हैं।
---
👮♂️ गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान:
1. कौस्तुभ गुप्ता (उरई, जालौन): टेलीग्राम के माध्यम से खाते सप्लाई करता था।
2. भानू सैनी (सहारनपुर): क्रिप्टो वॉलेट के जरिए कमीशन प्राप्त करता था।
3. अनुराग (दिल्ली): कौस्तुभ को खाते मुहैया कराता था।
4. शनि झा (कानपुर): खाते सप्लाई में शामिल।
5. हिमांशु कुमार (इटावा): अनुराग को खाते उपलब्ध कराता था।
पूर्व में इस केस में 5 अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जिनमें यूपी और हरियाणा के लोग शामिल हैं।
---
💼 बरामद सामान:
1 Apple फोन, 7 एंड्रॉयड मोबाइल
1 रेंज रोवर, 1 मर्सिडीज बेंज, 1 टाटा सफारी (ठगी के पैसों से खरीदी गई)
14 सिम कार्ड, 1 ATM कार्ड, 5 चेकबुक, 1 POS मशीन
---
📡 कई राज्यों में दर्ज हैं केस:
इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क के खिलाफ 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं। ये आरोपी Telegram पर कई ग्रुप्स के ज़रिए साइबर ठगों को भारत में खाते उपलब्ध कराते थे।
---
✅ पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे:
प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, निरीक्षक आलमगीर, कांस्टेबल रणवीर सिंह, प्रदीप यादव, रूप सिंह, अतुल त्रिवेदी व अनुराग यादव।
---
🔔 सावधान रहें, सतर्क रहें!
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध से सतर्क रहें। किसी भी धमकी, लालच या फर्जी कॉल से डरे नहीं और ऐसी स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
---
📢 UP9 News अपील करता है:
👉 फेक कॉल्स से सतर्क रहें
👉 व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें
👉 संदेहास्पद गतिविधियों की रिपोर्ट पुलिस या साइबर हेल्प डेस्क को दें
---
📍रिपोर्ट: UP9 News डिजिटल ब्यूरो, प्रयागराज
📌 Tag: #CyberCrime #PrayagrajPolice #CyberFraud #TelegramScam #DigitalArrest
Tags
क्राइम