प्रतापगढ़ में अपराधियों पर कहर बनी पुलिस: एक रात में चार मुठभेड़, 7 अपराधी गिरफ्तार
प्रतापगढ़, यूपी | महफूज हसन
प्रतापगढ़ ज़िले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला। एक ही रात में जिले के चार थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। इन मुठभेड़ों में चार बदमाश घायल हुए, जबकि कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ऑपरेशन लगड़ा" के तहत की गई।
---
जेठवारा: दुष्कर्म के दो आरोपी दबोचे गए
सीओ सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में जेठवारा पुलिस ने बड़ी सफलता पाई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दुष्कर्म के दो फरार आरोपियों – रियाज अहमद और आतिफ हुसैन को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।
---
महेशगंज: लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल
महेशगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैग लूटकर फरार हुए अंशु दुबे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस दौरान मुठभेड़ में वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से लूटा हुआ बैग, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।
---
सांगीपुर: जंगल में मुठभेड़, छैला बाबू गिरफ्तार
सांगीपुर पुलिस ने वसुआपुर जंगल के पास कुख्यात अपराधी छैला बाबू को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
---
फतनपुर: दो बड़े अपराधी – रवि सिंह और आकाश गिरफ्तार
फतनपुर थाना पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात अपराधी रवि सिंह उर्फ बंटी और आकाश उर्फ रचित सिंह को कैलीडीह नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। रवि के पैर में गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती है। रवि पर 12 और आकाश पर 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी और स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह ने किया।
---
पुलिस का सख्त संदेश: अपराधी या तो सुधर जाएं या सलाखों के पीछे जाएं
एडिशनल एसपी पश्चिमी संजय राय ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों को कड़ा संदेश है। जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
---
एक ही रात, चार मुठभेड़ – अपराधियों में मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कानून-व्यवस्था में मजबूती की उम्मीद जताई है।
---
📌 रिपोर्ट: UP9 News | प्रतापगढ़
📸 फोटो/वीडियो बाइट्स: एडिशनल एसपी संजय राय, सीओ रानीगंज विनय सहनी
नगीना आयुर्वैदिक फार्मेसी नगीना सुकून तेल असली सुकून तेल
Tags
क्राइम