50 हजार का इनामिया गोतस्कर जैद गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा नेटवर्क उजागर
प्रयागराज (29 जुलाई 2025): प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की नवाबगंज थाना पुलिस व एसओजी गंगानगर की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी और वांछित गोतस्कर जैद पुत्र असलम, निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज को मेण्डारा रोड के पास से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी श्रीमान पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश, पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के पर्यवेक्षण में की गई।
अपहरण कर गवाही बदलवाने की थी साजिश
गिरफ्तार अभियुक्त जैद के खिलाफ थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0-246/2025 धारा-140(1)/232(2)/351(3)/61(1)A भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज था। उस पर आरोप है कि उसने एक वादी को डरा-धमका कर कोर्ट में झूठी गवाही दिलवाने के उद्देश्य से अपहरण किया था।
पूछताछ में खुला बड़ा गोतस्करी रैकेट
पुलिस पूछताछ में जैद ने कबूला कि वह और उसके साथी कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी समेत कई जिलों से गोवंश की खरीद-फरोख्त करते थे और लावारिस पशुओं को फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों में भरकर बांग्लादेश तक भेजते थे। यह गिरोह पशुओं को बनारस, बिहार, पश्चिम बंगाल के रास्ते पण्डुआ बॉर्डर के जरिए सीमा पार करता था।
लंबा आपराधिक इतिहास
जैद पर अब तक 12 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर व रायबरेली जिलों में केस दर्ज हैं।
मुख्य आपराधिक मुकदमे:
गोवध, फर्जी दस्तावेज, हथियार व गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 12 मुकदमे
कई जिलों में 3/5ए/8 गोवध अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही
थाना नवाबगंज, सरायइनायत, फूलपुर, थरियांव, गुरुबक्सगंज सहित कई थानों में दर्ज मामले
पुलिस टीम को सराहना
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में नवाबगंज व एसओजी गंगानगर के कुल 14 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनमें निरीक्षक सुखचैन तिवारी, निरीक्षक संजय मौर्य, उपनिरीक्षक भगवान बक्स सिंह, महिला उपनिरीक्षक रीना गौतम सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
---
UP9 News | प्रयागराज से रिपोर्ट
👉 अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहिए www.up9news.com के साथ।
Tags
क्राइम