प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह: हण्डिया में अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी हिरासत में
प्रयागराज | 31 जुलाई 2025
थाना हण्डिया पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। बीते 28 जुलाई को कांगापुर पुलिया के पास अब्दुल कलाम आजाद की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
घटना का विवरण:
28 जुलाई की शाम अब्दुल कलाम आजाद पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद, निवासी धोबहा, थाना हण्डिया, पर तीन अज्ञात युवकों ने क्रिकेट बैट से हमला कर दिया था। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एफआईआर संख्या 423/2025 धारा 105 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान घटनास्थल से खून लगा क्रिकेट बैट भी बरामद किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी:
गिरफ्तारी की कार्रवाई आज 31 जुलाई को थाना हण्डिया क्षेत्र के ग्राम शुकुलपुर स्थित संविलियन प्राथमिक विद्यालय के पास की गई। पकड़े गए अभियुक्त हैं:
1. अभिषेक सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह (उम्र 23)
2. आदित्य सिंह पुत्र आनन्द कुमार सिंह (उम्र 21)
दोनों ग्राम गिर्दकोट, थाना हण्डिया के निवासी हैं। इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं – एक होण्डा साइन (UP 66 Q 9404) और दूसरी हीरो स्प्लेंडर (UP 70 BP 3144)।
पर्दाफाश में चौंकाने वाला खुलासा:
पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुख्य अभियुक्त अभिषेक सिंह का मृतक की पुत्री से प्रेम संबंध था। जब मृतक ने बेटी की शादी किसी और से तय कर दी, तो अभिषेक ने शादी रुकवाने के लिए दबाव बनाया। न मानने पर उसने हत्या की धमकी दी और अंततः 5000 रुपये की सुपारी देकर अपने साथियों के साथ हत्या की योजना बनाई। दो महीने तक रेकी करने के बाद, 28 जुलाई को योजनाबद्ध तरीके से अब्दुल कलाम पर हमला किया गया।
बरामदगी:
एक क्रिकेट बैट (आलाकत्ल)
दो मोटरसाइकिलें (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्र0नि0 नितेन्द्र कुमार शुक्ला
उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सिंह
उ0नि0 चन्दन कुमार
उ0नि0 नीरज मौर्या
म0उ0नि0 निशा वर्मा
हे0का0 वीरेन्द्र यादव
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/103(1)/61 भा0दं0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
---
🔴 अपडेटेड जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज के लिए जुड़ें UP9 News के साथ।
Tags
क्राइम