पीएम मोदी का Bengal पर निशाना – TMC पर 'Misrule' का आरोप
नई दिल्ली | UP9 News ब्यूरो
आज यानी 17 जुलाई 2025 को देश की राजनीति गर्म हो उठी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने West Bengal सरकार पर तंज कसा और कहा कि राज्य “TMC की ग़लत नीतियों” की वजह से परेशानियों से जूझ रहा है। वे कल (18 जुलाई) को दुर्गापुर में BJP की स्टेट मीटिंग को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें पूरी विपक्षी स्ट्रैटेजी तय की जाएगी।
---
🔥 हेडलाइन
"PM मोदी ने बंगाल की TMC सरकार को बताया 'Misrule' – दुर्गापुर में कल करेंगे बड़ा हमला"
PM मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में TMC सरकार को misrule का आरोप लगाया। दुर्गापुर में कल होने वाली बीजेपी स्टेट मीटिंग में क्या रणनीति बन सकती है? पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
🧭 क्या कहा पीएम ने?
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि राज्य “TMC की misrule” की वजह से भ्रष्टाचार, अपराध और आर्थिक पिछड़ापन झेल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 जुलाई को दुर्गापुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में भाजपा इस पूरे मुद्दे को उठाएगी।
📊 इसका चुनावी महत्व
विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला 2025–26 की चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जहां BJP बंगाल में अपना प्रभाव फिर से जमाना चाहती है। पीएम मोदी की बयानों के साथ मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर जनता की भावनाओं को टेस्ट किया जाएगा।
📢 सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
इस बयानों ने ट्विटर (X), फेसबुक और यूट्यूब पर तूफानी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है —
BJP समर्थक इसे Bengal में सुधार का संकेत बता रहे हैं,
TMC समर्थक इसे राष्ट्र-विरोधी प्रयास करार दे रहे हैं।
Tags
देश