प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 25 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने को लेकर बीएसए का सौंपा ज्ञापन
👉दीपावली का त्यौहार हिंदू सनातन संस्कृति का एक सबसे प्रमुख है पर्व- जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय

उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय एवं जिला महामंत्री गजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार 21 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को ज्ञापन सौंपकर 25 अक्टूबर 2022 को जनपद के परिषदीय स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि 24 अक्टूबर 2022 को दीपावली पर्व के चलते परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन 25 अक्टूबर को शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका में सत्र 2022-23 के लिए घोषित अवकाशों की सूची में 25 अक्टूबर 2022 को अवकाश नहीं दिया गया है। हालांकि 26 और 27 अक्टूबर को क्रमश: गोवर्धन पूजा और भैया दूज के अवसर पर परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे। जबकि दीपावली का त्यौहार हिंदू सनातन संस्कृति का एक सबसे प्रमुख पर्व है। वहीं जनपद में सुदूर जनपदों से आकर शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी से 25 अक्टूबर 2022 को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित करने की माँग की है। जिससे दीपावली जैसा प्रमुख त्योहार सुविधाजनक ढंग से मनाया जा सके। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलामंत्री गजेन्द्र वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मदन पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ एफ-84 के ब्लाक अध्यक्ष कयामुद्दीन एवं ब्लाक मंत्री रज्जू प्रसाद समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
